Stock Market Update: अगर आपने भी घरेलू शेयर बाजार में लगाया है पैसा तो पढ़िए यह खबर, क्योंकि आज हुआ है बड़ा बदलाव, जानिए कितने का हुआ फायदा और नुकसान 

 

 

 

मुंबई। सप्ताह के शुरुआत में भारी गिरावट के बाद सप्ताह के अंतिम दिन  उद्योगपति निवेशकों ने राहत की साँस ली है।  शुक्रवार को घरेलू बाजार में इजाफा होने से सेंसेक्स का अंक चढ़ा है।  ताजा जानकारी अनुसार  कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 1-1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हो गए. घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन से ही मजबूत रहने के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 635 अंक चढ़ा हुआ था. सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी का फ्यूचर 0.74 फीसदी की मजबूती में था.

 

‘Nushrat Jahan’: पॉलिटिक्स में आने के बाद भी ‘नुसरत जहां’ बिखेर रही दिलकश अदाएं, सोशल मिडिया में अब भी कायम है जलवा, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

 

 

इसके बाद जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूती में रहा. हालांकि खुलने के बाद चंद मिनटों के कारोबार में बाजार थोड़ा करेक्ट हुआ. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 410 अंक की बढ़त के साथ 53,350 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. हालांकि सेंसेक्स 53 हजार अंक के लेवल को फिर से हासिल करने में सफल रहा.

 

NATURAL SITES : राजधानी में यहाँ सिर्फ 30 रुपए में तितलियों संग आपको मिलेगा प्रकृति का अहसास, प्रकृति प्रेम दे लिए खास खबर

 

एनएसई निफ्टी करीब 170 अंक चढ़कर 15,975 अंक से थोड़ा ऊपर पंहुचा इससे पहले गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 1,400 अंक तक गिर गया था. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1,158.08 अंक (2.14 फीसदी) के नुकसान के साथ 52,930.31 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 359.10 अंक (2.22 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,808 अंक पर बंद हुआ था. बीते 1 महीने में सेंसेक्स 5,500 अंक टूट चुका है. निफ्टी भी बीते एक महीने में करीब 10 फीसदी गिरा है.

 

Big Breaking : दो अज्ञात युवकों ने युवती पर चलाई गोली, घायल

 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो अमेरिकी बाजार कल भी गिरावट में रहे थे. गुरुवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 फीसदी के नुकसान में रहा था. इसी तरह एसएंडपी500 और नास्डैक कंपोजिट दोनों 0.1 फीसदी गिरकर बंद हुए थे. एशियाई बाजार आज बढ़त में हैं. जापान का निक्की 01 फीसदी चढ़ा हुआ है. चीन का शंघाई कंपोजिट भी एक फीसदी की बढ़त में है. हांगकांग का हैंगसेंग 2 फीसदी चढ़ा हुआ है. इसी तरह दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 1.7 फीसदी फायदे में है.

 

 

Back to top button