Share Market : हफ्ते के आखरी करोबारी दिन में भारी उतार-चढ़ाव, Sensex 136 पॉइंट्स के साथ टूटकर गिरा, Nifty भी 15,560 के निचे, ,SBI और एयरटेल टॉप लूसर्स
Mumbai : शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहाँ सेंसेक्स (Sensex) दोपहर करीब 12.30 बजे 700 पॉइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 53,660 के करीब कारोबार कर रहा था जो आखिरी कारोबारी घंटों में 100 पॉइंट से ज्यादा टूट कर 52800 के करीब आ गया।
Read More : Share Market Live : 280 से बढ़कर पहुंचा 55752 पर, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयर्स में तेज़ी से उछाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी करीब 240 पॉइंट की तेजी थी। ये 16,050 के करीब पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी करीब 35 पॉइंट टूटकर 15,770 के करीब आ गया। तिमाही नतीजों के बाद एसबीआई की शेयर 4% टूट गया।
