Mahesh babu कॉन्ट्रोवर्सी के बीच Shahrukh Khan का पुराना वीडियो हुआ वायरल , अगर आप भी हैं SRK के फैंस तो देखिए वीडियो का सच
मुंबई। बॉलीवुड को नीचा दिखाने वाले बयान के बाद महेश बाबू (Mahesh babu ) आलोचकों के घेरे में है। बड़ी संख्या में लोग विरोध करे लगे है तो कई फैंस जमकर सर्मथन भी करने लगे है. इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि महेश बाबू को सीखना चाहिए। इस वीडियो में शाहरुख खान से मीडिया ने पूछा था कि क्या वह हॉलीवुड में काम करना चाहेंगे? इस पर शाहरुख ने बेहद नम्रता से बढ़िया जवाब दिया था। शाहरुख ने बोला था कि उनकी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है और वह इतने गोरे भी नहीं हैं। इसके साथ ही वे बातें गिनवाई थीं जिनकी वजह से वह हॉलीवुड में फिट नहीं बैठते।
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिसकर्मी को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट, 15 घंटे पहले भी कश्मीरी पंडित की कर दी थी हत्या..
बीते दिनों एक इवेंट में तेलुगु ऐक्टर महेश बाबू से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में काम करना चाहेंगे? इस पर उन्होंने जो जवाब दिया वो कई लोगों को पसंद नहीं आया। महेश बाबू ने कहा था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर पाएगी। उनके इस बयान पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। अब शाहरुख खान के फैन्स ने एक वीडियो खोज निकाला है। इस वीडियो में शाहरुख खान ने जवाब दिया है कि वह हॉलीवुड में काम क्यों नहीं करना चाहते। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 2008 का बर्लिन का है।
Indian Railway Rule: जानें क्या है चेन पुलिंग के नियम, यात्रा के दौरान न करें ये गलती…
शाहरुख बोलते हैं, मेरी इंग्लिश अच्छी नहीं है। अगर वे लोग मुझे गूंगे इंसान का रोल दें जो बोल न पाता हो तो हो सकत है… मैं मॉडेस्ट बनने की कोशिश नहीं कर रहा लेकिन मैं 42 साल का हूं, मैं थोड़ा सांवला हूं, ऐक्टर के तौर पर मेरी कोई खास यूएसपी नहीं है। मुझे कुंग फू नहीं आता, मैं लैटिन सालसा डांस नहीं कर पाता, मैं इतना लंबा भी नहीं हूं। मैंने वहां अपनी एज के ऐक्टर्स को देखा है, मुझे लगता है कि वहां मेरे लिए कोई जगह नहीं है, मैं इतना टैलेंटेड नहीं हूं। इस वीडियो को देखकर लोग शाहरुख की तारीफ कर रहे हैं।
