RAIPUR RAILWAY : रेल मंत्री का दौरा हुआ रद्द, अधिकारियों ने ली राहत की सांस, दो दिन में बदल गई स्टेशन की सूरत

 

 

रायपुर।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव  (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने अपना छत्तीसगढ़ दौरा रद्द कर दिया है। पहले 14 मई को अंबिकापुर, कोरबा समेत रायपुर का दौरा प्रस्तावित था। मंत्री के दौरे को लेकर रायपुर से बिलासपुर तक रेलवे अधिकारी स्वागत की तैयारी में जुट गए थे। स्टेशन में नंबर वन दिखाई दे इसलिए राजधानी के प्लेटफार्म में दिन और रात रंग रोगन का काम भी शुरू हो चुका था, लेकिन गुरुवार शाम को जैसी सूचना रेल जोन मुख्यालय (Rail Zone Headquarters) में पहुंची मंत्री दौरे पर नहीं है रेलवे के उच्च अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। बता दे, रेलमंत्री (Railway Minister ) अंबिकापुर में एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे वहीं कोयला लोडिंग को लेकर अंबिकापुर सहित कोरबा पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था। इसके बाद वे बिलासपुर होते विशेष ट्रेन से रायपुर पहुंचने वाले थे। अब प्रस्तावित कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल होंगे।

 

शादी के दो महीने बाद ही Katrina Kaif बनाने जा रही माँ ! Vicky Kaushal ने इशारों में दिया गुड न्यूज़ का मैसेज, पढ़िए पूरी खबर 

 

बीते दिनों ट्रेनों को स्टॉपेज कम करने को लेकर रेल आंदोलन हुआ था। मंत्री के दौरे में कोई आंदोलन उनकी ही ट्रेन को रोक ना दे इसलिए रेलवे यात्री मांग पर ठहराव की सुविधा दी है, जिसमें कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस का नारला रोड एवं रुप्रा रोड स्टेशन व अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस का नारला रोड स्टेशन में 14 मई से ट्रेन रुकने लगेगी। मंत्री के दौरे से पहले अधिकारियों बैठकों का दौर शुरू हो गया था। जीएम भी कोरबा में कोल सप्पाई का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। ताकि दौरे के समय कोई कमी ना मिल जाए।

 

Numerology : 13 मई को जन्मे लोगों के जीवन में आएगी दांपत्य मधुरता, इन रोग से रहेंगे परेशान, अंकराशि से जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

स्टेशन का मेंटेनेंस व रंग रोगन का मंत्री व रेलवे के उच्च अधिकारियों के आने पर ही होता है। मंत्री का दौरा भले ही रद्द हो गया लेकिन इसी बहाने राजधानी का स्टेशन एक बार फिर सफाई में नंबर वन दिखाई देने लगा है। महीनों का काम दो दिन में हो गया। अधिकारियों ने प्लेटफार्म में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का फरमान जारी किया था, जिसके बाद से कर्मचारी लगातार रंग रोगन व कमियों को दूर करने में लगे हुए है। दौरा रद्द होने के बाद अब कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली होगी। कारण के कम समय में सफाई व मेंटेनेंस के कई काम उन्हे दो से तीन दिनों में ही खत्म करना था। इसके अलावा मंत्री के दौरे से यात्रियों को मिलने वाली कुछ बंद सुविधाएं भी अब शुरू हो गई।

 

छत्तीसगढ़ में 20 से 22 मई तक हावड़ा-मुंबई रूट की 6 ट्रेनें रद्द

रेल मंत्री के आने की खबर मिलने के बाद से कांग्रेस ट्रेन रद्द काे लेकर प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई थी। कहा यह भी जा रहा है छत्तीसगढ़ में विरोध के चलते दौरा रद्द किया है कारण के मंत्री 13 मई को दिल्ली से प्लेन से ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचने वाले हैं यहां भाजपा की बैठक में शामिल होने के बाद तालचर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। कोल इंडिया, एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद रात नौ बजे ओडिशा के झारसुगड़ा पहुंचेंगे। उन्होंने केवल छत्तीसगढ़ दाैरा ही रद्द किया है। बाकि यथावत है।

 

 

 

 

 

Back to top button