NATURAL SITES : राजधानी में यहाँ सिर्फ 30 रुपए में तितलियों संग आपको मिलेगा प्रकृति का अहसास, प्रकृति प्रेम दे लिए खास खबर
दिल्ली। प्रकृति में शांति है और जीवन निहित है। कोरोना के बाद हर कोई अब प्राकृतिक के बीच रहना चाहता है। अगर आप भी प्रकृति से प्रेम करते हैं और प्रकृति को महसूस करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपका एक ही दिन काफी है. अब आप दिल्ली में भी प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को ‘बटरफ्लाई पार्क’ का तोहफा मिला है. अगर आप दिल्ली घूमने का प्लान कर रहे हैं तो अब आप अपने परिवार के साथ बटरफ्लाई पार्क घूमने के लिए जा सकते हैं जो कि दिल्ली के असोला में मौजूद है.\
Crime Breaking: सहेली का जन्मदिन मनाकर लौट रही युवती के साथ देर रात लूट, पहले चलाई गोली फिर फ़ोन लेकर भागे, जाँच में जुटी पुलिस
बटरफ्लाई पार्क बच्चों के लिए काफी अच्छी जगह है. इस पार्क में आपको रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिल जाएंगी. यहां ऐसी कई तरह की तितलियां मौजूद हैं जो भारत से लगभग लुप्त हो चुकी हैं. यहां बलका पेरट, स्पॉटेड पैरट, कॉमन जे, डिंगी स्विफ्ट, कॉमन कैस्टर, कॉमन ग्लास यलो, प्लेन टाइगर और लाइन ब्लू समेत कई तितलियां मौजूद हैं. कहा जा रहा है कि आने वाले समय में पार्क में तितलियों की और भी कई प्रजातियां बढ़ाई जाएंगी.
RAIPUR RAILWAY : रेल मंत्री का दौरा हुआ रद्द, अधिकारियों ने ली राहत की सांस, दो दिन में बदल गई स्टेशन की सूरत
आपको बता दें कि इस पार्क का काम पिछले कई वर्षों से हो रहा था, लेकिन अब इसे सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. पार्क में सैलानियों की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. रंग-बिरंगी तितलियां पार्क में आकर्षण का केंद्र हैं. इसके अलावा यहां फव्वारे भी बनाए गए हैं. जो यहां की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. पार्क में तरह-तरह के औषधीय पेड़-पौधे को भी लगाए गए हैं.अगर बात करें पार्क में एंट्री की तो यहां आप यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं. आप यहां दिल्ली मेट्रो से जाते हैं. पार्क में घूमने के लिए आपको 20-30 रुपये का टिकट लेना होगा.
