शादी के दो महीने बाद ही Katrina Kaif बनाने जा रही माँ ! Vicky Kaushal ने इशारों में दिया गुड न्यूज़ का मैसेज, पढ़िए पूरी खबर
मुंबई \ रायपुर। बॉलीवुड की स्टार जोड़ी Katrina Kaif और Vicky Kaushal की बीते महीने शादी हुई थी। दोनों सोशल मिडिया में एक दूसरे की तस्वीरें खूब शेयर करते है। अब अफवाह बड़ी तेजी से फ़ैल रही की Katrina Kaif बहुत जल्द माँ बनने वाली है। लोग अब दोनों एक्टर से जवाब लेने उन्हे ट्रोल करने लगे है .छले महीने ही कटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और इस दौरान उन्हें ढीले-ढाले कपड़ों में देखकर लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी का अनुमान लगा लिया था। इसके बाद हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है कि कटरीना कैफ दो महीने की प्रेग्नेंट हैं। हालांकि अब विकी कौशल के स्पोक्सपर्सन की ओर से नई बात सामने आई है।
today Horoscope : इन राशि के जीवन में बन रहा प्रेम विवाह का योग, पार्टनर से बनेगी करीबी, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन
एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात दावे के साथ कही गई थी कि कटरीना कैफ और विकी कौशल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। रिपोर्ट में ऐसा भी बताया गया कि कटरीना कैफ पिछले 2 महीने से प्रेग्नेंट हैं और दोनों का परिवार नए मेहमान के स्वागत के लिए काफी खुश है। हालांकि अब विकी कौशल के स्पोक्सपर्सन ने इस खबर को झूठा करार दिया है। विकी कौशल के स्पोक्सपर्सन का कहना है,’यह रिपोर्ट गलत है। यह महज एक अफवाह है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।’
Raipur Breaking News राजधानी के एयरपोर्ट में लैंडिंग के दौरान स्टेट हेलिकॉप्टर हुआ क्रेश, एक की मौत, एक घायल
कटरीना ने हाल ही में टाइगर 3 की शूटिंग पूरी की है। इसके बाद वह अपनी नई फिल्म मेरी क्रिसमस की शूटिंग में जुट गईं। कटरीना के पास इस वक्त जी ले जरा, फोन भूत समेत टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस जैसी फिल्में हैं जो कि जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं विक्की कौशल भी शादी के तुरंत बाद ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो गए थे। इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आने वाली हैं। इसके अलावा विकी को सैम बहादुर और द इमोर्टल अश्वत्थामा में देखा जाएगा।
