Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर में VIP गेट से प्रवेश पर लगी रोक, यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग

 

Kedarnath Dham: कोरोना महामारी के मद्देनजर केदारनाथ धाम यात्रा को दो सालों के लिए अन्य राज्य के श्रद्धालुओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। लेकिन इस साल केदारनाथ धाम यात्रा पर प्रतिबन्ध हटा दिया गया हैं। जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ उमड़ रहीं हैं। फलस्वरूप केदारनाथ मंदिर में वीआइपी द्वार से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। अब हेली सेवा से पहुंचने वाले श्रद्धालु भी लाइन में लगकर ही बाबा के दर्शन करेंगे।

READ MORE :Kedarnath Dham : खुल गए बाबा केदारनाथ धाम के कपाट, उमड़ रही भक्तों की भीड़, अगर नहीं जा पाए तो यहाँ करे दर्शंन

पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु वीआइपी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर रहे थे, इससे दर्शनों के दौरान धक्का-मुक्की तक की नौबत आ जा रही थी। वहीं, लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को हर हाल में दो घंटे के भीतर दर्शन करने होंगे। मंदिर परिसर में यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए भी बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Back to top button