जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिसकर्मी को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट, 15 घंटे पहले भी कश्मीरी पंडित की कर दी थी हत्या..
जम्मू-कश्मीर। कश्मीर में आतंकियों ने 15 घंटे के भीतर टारगेट किलिंग की दूसरी घटना को अंजाम दिया है। पुलवामा में आज सुबह आतंकियों ने घर में घुसकर पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि रियाज अहमद ठोकर अपने घर में थे। इस बीच कुछ आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश में जुट गई है। इससे 15 घंटे पहले भी बडगाम में गुरुवार शाम को दफ्तर में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी।
