Helicopter Crash: जांच शुरू,मौके पर पहुंचे DGCA के डायरेक्टर और अधिकारी…

रायपुर। राजधानी के एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए डीजीसीए (DGCA) के डायरेक्टर के साथ अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। मौके पर सीएम भूपेश बघेल के सचिव कोमल परदेशी के अलावा आईजी ओपी पाल (IG OP Pal) और रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Collector Saurabh Kumar) भी पहुंच गए हैं। वहीं इनके अलावा कैप्टन एपी श्रीवास्तव (AP Srivastava) की पत्नी डॉक्टर मनु श्रीवास्तव (Dr. Manu Srivastava) परिजनों के साथ रायपुर पहुंच गई हैं।

 

READ MORE : RAIPUR BREAKING : रायपुर में पायलट गोपाल पंडा का होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे मंत्री, नेता 

 

बता दे की एक हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई जिससे इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है। मिली जानकारी के अनुसार, टेक्निकल फॉल्ट (technical fault) के कारण यह हादसा हुआ। क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान चॉपर तेजी से जमीन से टकराया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Helicopter Crash: Investigation started, DGCA director and officers reached the spot...

इस घटना की जानकारी मिलते ही सीआइएसएफ और फायर बिग्रेड (CISF and Fire Brigade) की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पायलट को किसी तरह बाहर निकाला। एपी श्रीवास्तव और गोपालकृष्‍ण पांडा (AP Srivastava and Gopalkrishna Panda) गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें रामकृष्‍ण केयर अस्पताल (Ramakrishna Care Hospital) ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद हेलीकाप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। रेस्क्यू टीम और पुलिस (Rescue team and police) मौके पर मौजूद हैं।

 

Back to top button