बच्चे को बाहर सुलाने की विवाद, पति ने की डंडे से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दंतेवाड़ा। जिले के भांसी थाना क्षेत्र के ग्राम कुहचेपाल में एक युवक ने अपनी पत्नी की डंडा से पीट-पीट कर हत्या कर दी। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : महापौर एजाज ढेबर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर, अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में होंगे शामिल
बता दें कि आरोपी रमेश कड़ती काम करके जब घर पहुंचा तो देखा की बच्चे घर के बरामदे में सो रहे है। वहीं उसकी पत्नी शांति बाई 27 वर्ष कमरे के अंदर सोई हुई है। जिससे आरोपी ने अपनी पत्नी को उठाकर विवाद करने लगा।
Read More : राज्य सरकार ने जनहित में लिया महत्वपूर्ण कदम, भू राजस्व संहिता के प्रावधानों में किया गया संशोधन
विवाद इतना बढ़ा की आरोपी ने आवेश में आकर अपनी पत्नी की डंडा से पीट पीटकर हत्या कर दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
