Chhattisgarh Breaking : इस जिले में झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को लगाया इंजेक्शन, पल झपकते ही हो गई मौत, डॉक्टर मौके से फरार, पढ़िए क्या पूरा मामला
सूरजपुर। झोलाछाप डॉक्टर की अनदेखी के चलते एक मरीज की मौत हो गई। बीमारी दूसरी इलाज किसी अन्य बीमारी का करने से इलाके में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बुंदिया गांव निवासी 48 वर्षीय राम केली को मामूली सा सर्दी बुखार था ऐसे में जरही निवासी झोलाछाप डॉक्टर गांव में इलाज के लिए पहुंचा हुआ था।
RAIPUR NEWS : रायपुर के इस इलाके में फटा गैस सिलेंडर, एक किलों मीटर तक गूंजी आवाज, मकान हुआ क्षतिग्रस्त, पढ़िए कैसे हुआ हादसा
डॉक्टर ने महिला को जैसे ही इंजेक्शन लगाया उसके बाद महिला की स्थिति नाजुक हो गयी। उसके बाद डॉक्टर वहा से चला गया। उसके जान के कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। जिसके बाद मामले की शिकायत मृतका के परिजनों ने भटगांव पुलिस से की, मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है।
