जिले के 65 पहुंचविहीन ग्राम जुड़े विकास के मुख्य मार्ग से, ‘आम जनता तक बुनियादी आवश्यकताओं की पहुँच हुई आसान’…
कोरिया एस के मिनोचा। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सड़कों का प्रमुख योगदान है। पक्के रास्तों के सहारे इन क्षेत्रों तक बुनियादी आवश्यकताओं के पहुँचने से जिले के पहुँचविहीन ग्रामों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा। वनांचलों से घिरे कोरिया जिले में सड़कों एवं पुल पुलिया आमजनों के लिए केवल पहुँच मार्ग ही नहीं, बल्कि बेहतर भविष्य का रास्ता भी तैयार करने का माध्यम है।
जिले में ग्रामवासियों के आवागमन को सुलभ बनाने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 65 ग्रामों तक कुल 16.315 किमी सड़कों एवं पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है। जिसमें विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम भण्डारपारा, शंकरपुर से लोटनपारा मार्ग में पुल पुलियों सहित 3 किमी सड़क का निर्माण किया गया है। जिससे इन गांवों में रहने वाले ग्रामीणों को आवागमन का सुलभ साधन मिला है।
READ MORE : ‘Hit – The First Case’ : जाने अब कब होगी रीलीज़, टी-सीरीज ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की तारीख..
केनापरा से नरसिंहपुर होते हुए देवरी, भण्डारपारा से 2.05 किमी तक पुल पुलिया सहित सड़क का निर्माण किया गया है। जिससे केनापरा, नरसिंहपुर, देवरी, नरकेली और पतरापाली के निवासियों को लाभ मिल रहा है। इसी तरह कैलाशपुर से बोड़ार में 3.61 किमी सड़क निर्माण किया गया है। वहीं विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत सोनहत से बेलिया में 1 किमी सड़क निर्माण से केशगवां, तेलीमुड़ा, औरगई, बेलिया और संजारा के ग्रामीणों को सड़क मार्ग की सुविधा मिली है।
READ MORE : अगर आप चाहते हैं ग्रहों के दुष्प्रभाव से छुटकारा, तो करें यह उपाय, कभी नहीं होगी अकाल मृत्यु…
इसी तरह विभाग द्वारा ग्राम उधनापुर से पैनारी तक 7.13 किमी मार्ग का निर्माण हुआ। जिससे उधनापुर, पैनारी कौड़ीमार के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है। जिले में प्रमुख शासकीय भवनों को मुख्य मार्ग से जोड़ने 47 भवनों तक मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनान्तर्गत पहुंच मार्ग बनाये गए हैं। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालिन अभियंता ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्ग स जोड़ने के लिए विगत तीन वर्षों में जिले में 173.99 किमी की 146 सड़क कार्य हेतु 18625.09 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। वर्तमान में 53 कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं तथा शेष कार्य प्रगति पर हैं।
