अज्ञात वाहन ने आवारा मवेशियों को रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल

 

दंतेवाड़ा। गीदम के तुमनार में सीडब्ल्यूसी कार्यालय के सामने मेन रोड में अज्ञात वाहन की टक्कर से 6 गायों की मौत हो गई, वहीं दो गाय घायल है।

Read More :TMKOC की Babita ji ने बिखेरा अपने डांस का जलवा, फैंस भी बोले – “हे भगवान”

बता दें कि ग्रामीण सुखराम और बलराम ने आज सुबह सड़क में मवेशियों के शव देखे तो उन्होंने पहले घायल गायों को उपचार के पास में स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचाया, उसके बाद मृत मवेशियों को सड़क पर से हटाया गया।

Read More : Koffee with karan के सीजन 7 में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा खोलेंगे दिल के राज…. ?

सड़कों में आवारा मवेशियों की मौजूदगी की समस्या बस्तर संभाग में लगभग हर क्षेत्र में देखने को मिलता है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

Back to top button