Raipur Breaking: सीएम बघेल दिल्ली रवाना, तीन दिनों तक अलग-अलग विषयों में होगी चर्चा…
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे के लिए रवाना हो गये। वे कल दिल्ली से राजस्थान उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री दिल्ली से पार्टी के आला नेताओं के ट्रेन में उदयपुर जाएंगे। यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली रवाना होने से पहले चिंतन शिविर को लेकर कहा-दिल्ली से आला नेताओं संग ट्रेन से उदयपुर की ओर रवानगी होगी काफी समय रहेगा तो चर्चाएं भी होंगी चिंतन शिविर में 3 दिनों में अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी राजनीति, अर्थशास्त्र, कृषि, रोजगार समेत छह मुद्दों पर चिंतन शिविर में चर्चा होगी।
