KANKER BREAKING : डैम में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत, नहाते समय फिसल गया था पैर
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker District) से लगे मनकेशरी डैम में (at Mankeshri Dam) पिकनिक (Picnic) मनाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। यहां नहाते समय पैर फिसलने से यह हादसा हो गया और युवक की मौत (young man’s death) हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मनकेशरी डेम में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया है। गोताखोरों की लगातार कोशिशों के बाद पत्थरों के बीच युवक का शव बरामद किया गया। मृतक युवक फरीद कुरैसी कांकेर के रामनगर का रहने वाला है। शव के बाहर आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं शव बरामद होने के बाद पुलिस ने अब इस हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है.
