Big Breaking : दो अज्ञात युवकों ने युवती पर चलाई गोली, घायल
रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित वी डब्ल्यू केन्यान होटल के बाहर आपसी विवाद में एक युवक ने युवती पर गोली चलाकर फरार हो गया।
बता दें कि महावीर नगर निवासी रितिका इशरानी और उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कूटी में जा रहे थे, तभी करीब रात्रि 9:30 बजे वी डब्ल्यू केन्यान होटल जाने वाले रास्ते में सूनसान स्थान पर 2 अज्ञात युवको ने युवतियों को रोककर मोबाइल मांगने लगे।
Read More : Big Breaking : ऑफिस बॉय ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस
रितिका द्वारा मोबाइल नहीं देने पर युवक अपने पास रखे कट्टानुमा हथियार से फायर कर दिया। जिससे रितिका के हाथ में चोट आई है। जिसके बाद आरोपी बाद उसका मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग निकला। बताया जाता है कि युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
