पांच किलो का आईईडी बरामद, बीडीएस की टीम ने किया निष्क्रिय, जवानों को नुकसान पहुंचाने माओवादियों ने लगाया था बम…
बीजापुर : जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र में जिला बल और सीआरपीएफ 165 बटालियन की संयुक्त पार्टी आईईडी लगाने की सूचना पर गश्त सर्चिंग/ डिमाईनिंग पर निकली थी ।
इसी दौरान ग्राम फुंडरी में इंद्रावती निर्माणाधीन पल के पास बंगोली की ओर जाने वाले मार्ग पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 किग्रा का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया गया ।
READ MORE :बड़ी कार्यवाही : 434 करोड़ की हेरोइन जब्त….युगांडा से 126 ट्रॉली बैग में छिपाकर लाई गई 62 किलो हेरोइन…
जिसे बीडीएस की टीम ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया घटना स्थल की सर्चिंग जारी है ।