अंजू कटारे का 13 मई को मनेन्द्रगढ़ नगर आगमन…

 

मनेन्द्रगढ़-(एस के मिनोचा): ऑल इंडिया लीनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट CM1 संपदा की फाउंडर चार्टर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अंजू कटारे (सतना ) एवं डिस्ट्रिक्ट सचिव मीना अग्रवाल 13 मई को आधिकारिक यात्रा पर मनेंद्रगढ़ आ रही है। लीनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।

 

READ MORE :युवाओं ने बिना पदवेश निकाली हसदेव वन बचाओ तीन दिवसीय रायपुर परिक्रमा पदयात्रा, तपती गर्मी में बिना पदवेश दिल दहलाने वाली यात्रा…  

 

अंबिकापुर से एरिया 13 की एरिया ऑफिसर अमरजीत कथूर भी अपने विजिट के लिए एरिया सचिव तनु दीप बाबरा के साथ आएंगी। डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अंजू कटारे को ससम्मान लाने के लिए मनेंद्रगढ़ क्लब अध्यक्ष एवं सचिव पेंड्रा में उनकी अगवानी करेगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी लीनेश क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण की सदस्यों द्वारा की जा रही है।

 

Back to top button