Tomato Flu : कोरोना के बाद अब ‘टमाटर फ्लू’ ने दी दस्तक, बच्चों पर आई नई आफत, अब तक 80 बच्चे चपेट में

New Delhi : देशभर कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) अभी खत्म नहीं हुई है की एक नए बीमारी ने दस्तक दे दी है। केरल राज्य के  कुछ हिस्सों में एक नए वायरस की जानकारी सामने निकल कर आ रही हैं।

इस नए बीमारी का नाम है, टोमैटो फ्लू (Tomato Flu)| इसके बस सभी लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं, जिन्हें बुखार की शिकायत है।

इस नए बीमारी ने राज्य में पांच साल से कम उम्र के 80 से ज्यादा बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया है। ये संख्या अधिक होने की उम्मीद बताई गयी है।

क्या होता है Tomato Flu?

टोमैटो फ्लू (Tomato Flu)एक अलग तरीके का बुखार है जिससे संक्रमित बच्चे के शरीर पर चकत्ते और छाले हो जाते हैं, जो आम तौर पर लाल रंग के होते हैं।

इसलिए इसे ‘टोमैटो फ्लू’ या ‘टोमैटो फीवर’ कहा जाता है। यह बीमारी केवल केरल के कुछ हिस्सों में पाई गई है और स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर संक्रमण रोकने के उपाय नहीं निकाले गए तो वायरस और फैल सकता है.

टोमैटो फ्लू के लक्षण?

टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) के मुख्य लक्षणों में शरीर पर लाल रंग के चकत्ते, छाले, त्वचा में जलन और डिहाइड्रेशन जैसी चीजें हैं। इसके अलावा संक्रमित बच्चों में

तेज बुखार, शरीर में दर्द, जोड़ों में सूजन, थकान, पेट में ऐंठन, जी मिचलाना, उल्टी, दस्त, खांसी, छींक और नाक बहने के अलावा हाथों का रंग बदलने जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं।

 

Back to top button