सहनपुर के बच्चे जाएंगे CM हाउस, करेंगे जंगल सफारी की सैर, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिए निर्देश…
अंबिकापुर। सीएम भूपेश बघेल से सहनपुर में स्कूल के बच्चों ने अनोखी मांग रखते हुए कहा कि वे सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं। उन्हें जंगल सफारी देखना है। मुख़्यमंत्री ने बच्चो की उनकी बात मान ली और तत्काल कलेक्टर को आदेश दिए कि बच्चों को जंगल सफारी, नया रायपुर और मंत्रालय घुमाएं। साथ ही उन्होंने कहा ये बच्चे मुख्यमंत्री निवास में भी मेहमान होंगे।
बच्चे घूमने आएँगे… सहनपुर के बच्चे जाएंगे रायपुर, घूमेंगे जंगल सफारी, CM बोले- बच्चे मुख्यमंत्री निवास में भी मेहमान होंगे…@bhupeshbaghel #Chhattisgarh #Cgnews pic.twitter.com/HsJGREU75k
— TCP 24 News (@tcp24News) May 10, 2022
इसी दौरान 9 वीं की छात्रा ने मुख्यमंत्री से एक ऐसा सवाल पूछ लिया की वहां उपस्थित सभी लोग हंस पड़े। बच्ची ने कहा, की सर हमलोग को तो गर्मी छुट्टी मिल गई है, क्या आपको भी गर्मी छुट्टी मिलता है? तभी सीएम ने हँसते हुए कहा- बेटा! मुझे गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती।
बच्चों के सवाल पर बोले CM @bhupeshbaghel -बेटा! मुझे गर्मी की छुट्टी नहीं मिलती देखें वीडियो #Chhattisgarh #ChhattisgarhCM #Cm #bhupesh #bhupeshbaghel #ChhattisgarhNews #Bhetmulakat #Chhattisgarh pic.twitter.com/IKEKHLIhu8
— TCP 24 News (@tcp24News) May 10, 2022