Mother’s Day: मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास- CM बघेल…
रायपुर: मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है. मां के समर्पण और प्रेम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. सभी बच्चे मदर्स डे पर अपनी मां को स्पेशल महसूस कराना चाहते हैं. इस खास मौके पर मुख्यामंत्री भूपेश बघेल में भी अपनी माँ को याद करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि- मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास #MothersDay.
READ MORE:mother day : इस युवक ने मां के होते हुए दूसरी मां को लिया ‘गोद’, 8 सालों से एक घर में रहती है दो माँ, पढ़िए मदर्स डे पर बेटे और माँ की अनोखी कहानी
मुझे हमेशा लगता है, आप यहीं कहीं हैं मेरे आस पास. #MothersDay pic.twitter.com/VUH4XHGKcX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 8, 2022