महिला ने जीवित रहते खुद का करवाया तेरहवीं संस्कार, ये थी वजह….

 

उत्तरप्रदेश। महोबा जिले में एक हैरान करने वाला अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। यहां के एक वृद्ध महिला ने अपने जीवित रहते हुए ही तेरहवीं संस्कार करवाया। महिला का कहना था कि उसकी कोई संतान नहीं है। पति की मौत पहले ही हो चुकी है और यदि उसकी मृत्यु हो गई तो कोई तेरहवीं संस्कार कराएगा या नहीं।

 

READ MORE :  शादी के दिन प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, परिजनों ने छोटी बहन से कराई गई शादी.. 

 

महोबा जिले के कुलपहाड़ के मोहल्ला कठवरिया में 82 वर्षीय वृद्धा मानकुंवर ने जिंदा रहते हुए तेरहवीं संस्कार करवाने का फैसला लिया। दो साल पहले पति तांतिया अहिरवार की मौत हो गई थी। मानकुंवर की कोई संतान नहीं है। वह घर में अकेली रहती है और स्वयं खेती व अन्य का काम करके अपना पेट भरती है। मंगलवार की शाम उसने अपने रिश्तेदार व मोहल्ले वालों को बुलाया और तेरहवीं संस्कार करके 13 ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा दी। इसके अलावा लोगों को भोजन भी कराया गया। वृद्धा मानकुंवर के इस फैसले से लोग दंग रह गए।

 

Back to top button