IPL 2022 : मेगा ऑक्शन में करोड़ो में बिके यह खिलाड़ी, निकले फुसकी बम…
आईपीएल 2022 । इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक युवा खिलाड़ियों ने आपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इंडिया के सभी खिलाड़ी इस लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के लिए एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। इस बार आईपीएल में टीम इंडिया के 5 बड़े प्लयेर्स का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। इन खिलाड़ियों को टीमों ने mega auction से पहले करोड़ो रुपए में रीटेन किया था। IPL के इस लीग में अभी तक 49 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
READ MORE : IPL 15 CSK vs RCB : धोनी के कप्तान बनाने के बाद भी नहीं जीत पाई चेन्नई, बैंगलोर ने दी 13 रनों से मात
IPL के सबसे सफल कप्तान Rohit Sharma का प्रदर्शन भी इस सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं रहा हैं। रोहित शर्मा को Mumbai Indians ने 16 करोड़ रुपए में किया था। इस सीजन में उनके बल्ले से 6 मैचों में 19.00 की औसत से 41 रन बने है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज Virat Kohli भी इस सीजन में अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। विराट को Royal Challengers Bangalore ने 15 करोड़ रुपए में रीटेन किया था। विराट ने इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में 19.83 की औसत से सिर्फ 48 रन ही बनाए हैं।
इस सीज़न चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे आलराउंडर Ravindra Jadeja को सुपरकिंग्स ने16 करोड़ रुपए में रीटेन किया था। जडेजा का इस सीजन में अब तक बल्ले और गेंदबाज़ी से प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस सीजन में 6 मैचों में 5 विकेट ही हासिल किए हैं और 88 रन ही बनाए हैं।
युवा तेज़ गेंदबाज़ Mohammad Siraj को Royal Challengers Bangalore ने 7 करोड़ रुपए में रीटेन किया था। सिराज ने इस सीजन में अभी तक 7 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल किए हैं और 9.89 की इकोनॉमी से रन लुटा रहे हैं।
Delhi Capitals ने मेगा ऑक्शन से पहले Axar Patel पर दांव खेलते हुए 9 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, लेकिन अक्षर का आईपीएल के इस सीजन में तक फ्लॉप शो जारी रहा हैं। उन्होंने 5 मैच में 78 रन बनाए हैं और 149.00 की औसत से 1 विकेट अपने नाम किया है।
