केरल में CORONA की डरावनी रफ्तार, 94% पॉज‍िट‍िव सैम्‍पल्‍स में मिला OMICRON वेर‍िएंट, स्वास्थ्य मंत्री के बयान ने बढ़ाई चिंता

 

तिरुवनन्तपुरम। दुनियाभर में कोरोना वायरस जमकर तांडव मचा रहा है. वहीँ भारत में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बात करें अगर केरल (Kerala) की तो यहां कोरोना महामारी की मार जारी है और इसके र‍िकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं. इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के बयान से लोगों की टेंशन बढ़ गई है.

 

 

उन्‍होंने कहा कि कोविड पॉजिटिव सैंपल की लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) की जा रही है और हमें पता चला कि अब तक टेस्ट किए गए सैंपल में लगभग 94 फीसदी में ओमिक्रॉन वेरिएंट और 6 फीसदी में डेल्टा वेरिएंट है. उन्‍होंने साथ ही कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 51,739 मामले दर्ज किए गए हैं, जहां विदेश से आए यात्रियों में 80 फीसदी में ओमिक्रॉन और 20 फीसदी में डेल्टा वेरिएंट मिला है.

 

READ MORE: ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’…श्वेता तिवारी फंसी कानूनी पचड़े में…ऐक्ट्रेस के खिलाफ FIR दर्ज…

 

उन्‍होंने बताया कि राज्य के चार फीसदी से भी कम कोविड मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है. जिन्हें भर्ती किया गया, उनमें से भी एक फीसदी से कम को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. कोविड पॉजिटिव मरीजों में 3.6 फीसदी मरीज इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से 0.7 फीसदी को ऑक्सीजन बेड और 0.6 फीसदी को आईसीयू की जरूरत है.

 

 

देश की बात करें तो नेशनल सेंटर ऑफ डिजीज कंट्रोल (NCDC) ने कहा है कि जनवरी में जीनोम सीक्वेंसिंग कराने वाले कोविड पॉजिटिव सैंपलों में से 75 फीसदी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए. इसमें कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट की अभी ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे कुछ राज्यों में भी अच्छी-खासी उपस्थिति बनी हुई है.

 

READ MORE: RAIPUR BREAKING: नकली नोट 4 सालों तक बैंक में होते रहे ज़मा, ना मशीन पकड़ सकी ना कर्मचारी,अब मामला पहुँचा थाने

 

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 51,739 नए ​​मामले सामने आए हैं. साथ ही 42,653 मरीज ठीक हुए हैं और 11 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,489 और मृतकों की संख्या 52,434 है. वीना जॉर्ज ने मीडिया से कहा कि आने वाले हफ्तों में मामले और बढ़ सकते हैं और करीब तीन हफ्ते तक यह स‍िलस‍िला चल सकता है. लोगों को इसके बाद ही आराम मिलने की उम्‍मीद है.

Back to top button