उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने हमारे 25 साल बर्बाद कर दिए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BJP पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि BJP नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अब बहुत सिकुड़ गया है क्योंकि अकाली दल एवं शिवसेना जैसे पुराने सहयोगी पहले ही उससे बाहर निकल चुके हैं।
गौरतलब है कि बीते रविवार को वे पार्टी के संस्थापक और अपने पिता बाल ठाकरे की 96 वीं जयंती पर शिवसैनिकों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता के माध्यम से हिंदुत्व के एजेंडे को आगे लेने के जाने के लिए ही BJP से हाथ मिलाया था। उन्होंने साथ ही कहा, “शिवसेना ने भाजपा के साथ गठजोड़ किया था क्योंकि वह हिंदुत्व के लिए सत्ता चाहती थी। शिवसेना ने सत्ता की खातिर कभी हिंदुत्व का इस्तेमाल नहीं किया।”
Maharashtra CM Uddhav Thackeray unveiled the horse-ridden statue of Maharana Pratap, along with his son & State Minister Aaditya Thackeray, Mumbai Mayor Kishori Pednekar & other senior officials, at Maharana Pratap Chowk, Mazgaon, Mumbai, on January 23
(Source: BMC’s Facebook) pic.twitter.com/7s0GenEwKB
— ANI (@ANI) January 23, 2022
We are the ones who supported them (BJP). We had an alliance for 25 years. BJP used Hindutva for power. We left BJP but will not leave Hindutva. BJP is not Hindutva. Tactics were used against us when we challenged them: Maharashtra CM Uddhav Thackeray (23.01) pic.twitter.com/QqRIeZeMMY
— ANI (@ANI) January 24, 2022
इस अवसर पर उन्होंने उन्होंने कहा कि, “शिवसेना ने हिंदुत्व को नहीं बल्कि BJP को ही छोड़ दिया है। मैं यही मानता हूं कि भाजपा का अवसरवादी हिंदुत्व बस सत्ता के लिए है।” उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना ने BJP के साथ गठबंधन में जो 25 साल निकाले वह ‘बर्बाद’ ही हुए।