वायरल हुई अनुष्का और विराट की बेटी की तस्वीर, मैच के दौराम ममा के साथ नजर आई वामिका ..
मनोरंजन डेस्क । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी की एक झलक पाने के लिए फैंस काफी लंबे समय से बेताब थे। अब सोशल मीडिया पर विराट की बेटी वामिका की तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। \
#vamika cute mom and daughter is here ❤️ #Viral #ViratKholi #anushka pic.twitter.com/f0UrdheeUG
— Hari Krish (@HariKrish_D95) January 23, 2022
टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है, साउथ अफ्रीकी टीम की पारी के दौरान टीवी स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखा जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार था। विराट कोहली की बेटी वामिका की पहली झलक मैच के दौरान हर किसी को देखने को मिली।