पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 48,270 नए मरीज, 52 की गई जान, जाने अन्य राज्य की हाल
नेशनल डेस्क । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की महाराष्ट्र(Maharashtra Coronavirus) में रफ्तार डरावनी नजर आ रही है. शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,64,388 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 42,391 मरीज ठीक होकर घर लौटे. वहीं, राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के 144 मरीज सामने आए हैं.
वहीं, मुंबई(Mumbai) की बात करें तो कोरोना के 5008 नए मामले सामने आए हैं, जबकि वायरस ने 12 मरीजों की जान ले ली. वहीं पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 12,913 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिलहाल कोरोना के 14,178 एक्टिव मरीज हैं.