सलमान और अमिताभ हुए ढेर, टीआरपी लिस्ट में अनुपमा ने फिर मारी बाजी, इन दो सीरियल को लगा तगड़ा झटका..
मनोरंजन डेस्क । नए साल के दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट ( TRP LIST ) सामने आ गई है। बार्क इंडिया (Broadcast Audience Research Council) ने टीआरपी लिस्ट जारी की है, जिसमें काफी बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इस हफ्ते भी हर बार की तरह ‘अनुपमा’ ने पहले नंबर की ‘गद्दी’ पर जीत हासिल की है लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ ने कई सीरियल्स ( SERIALS ) के लिए परेशानी खड़ी कर दी। साल के दूसरे हफ्ते में राजन शाही के इस सीरियल ने दो शोज को बहुत बड़ा झटका दिया है। तो आइए बिना देर किए आपको दूसरे हफ्ते के टॉप पांच टीवी सीरियल्स ( top five tv serials ) के बारे में बताते हैं, जिनकी कहानी फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच में कामयाब रही है।
अनुपमा
इस समय ‘अनुपमा’ टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर सीरियल बन गया है। ये सीरियल बीते काफी समय से टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर बना हुआ है और साल के दूसरे हफ्ते भी ऐसा ही हुआ है। इस बार भी रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में राज कर रहा है। इस सीरियल में ‘वनराज’ अब विलेन बनते हुए नजर आएगा, जिसके बाद वनराज और अनुपमा का आमना-सामना होगा।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से फैंस के दिलों पर राज कर रहा है लेकिन इस बार इस सीरियल ने टीआरपी चार्ट में बहुत बड़ी छलांग लगाई है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी चार्ट में दूसरे स्थान पर रहा है। पिछली बार ये सीरियल टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर था। शो में इन दिनों अभिमन्यु और आरोही की शादी का ट्रैक चल रहा है.
