CORONA UPDATE : प्रदेश में कोरोना का चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने, राजधानी रायपुर में मिले 1200 से अधिक मरीज, देखें जिलेवार स्थिति…
रायपुर। आज प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। आज प्रदेश में थोड़ा कम आंकड़ा देखने को मिला है। आज पूरे राज्य से 3963 संक्रमित मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं। वहीँ राजधानी रायपुर की बात करें तो आज कुल 1215 संक्रमित मरीज मिले हैं।
3963 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 3303 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/9etzRiFIqp
— Health Department CG (@HealthCgGov) January 16, 2022
वहीँ आज कुल 32 हजार 563 सैंपलों की जांच की गयी है वहीँ संक्रमण दर 12.17 प्रतिशत है। जिलेवार स्थिति की बात करें तो बिलासपुर में 301, कोरबा में 328, दुर्ग में 511 मरीजों की पुष्टि हुई है। आज कुल सात मरीजों की इस संक्रमण से मृत्यु भी हुई है।