सीनियर आईपीएस अधिकारी काबरा ने लोगों से की अपील, कहा-किसी को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सजा न दें, जुर्माना भरने से अच्छा है मास्क पहनें
रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने लोगों से जागरुक रहने की अपील की है। उन्होंने लोगों से खुद भी सुरक्षित रहने व दूसरों को भी ईमानदारी से ड्यूटी करने देने का आह्वान किया है। आईपीएस अधिकारी ने अपने आॅफिसियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मास्क ड्यूटी वालों ने पर्ची काटी यह उनका कर्तव्य था। आपने यहां वहां फोन घुमाया यह आपका इगो था। आपने बहस, बत्तमीजी, हाथा पाई की यह आपका संस्कार था।
वहीं उन्होंने अपील करते हुए लिखा है कि किसी को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सजा मत दें। 100-500 रुपये के जुर्माना भरने से अच्छा है 10 रुपये का मास्क पहनें। और खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने में भागीदारी निभाएं। कोरोना महामहारी सभी के लिए तकलीफ पूर्ण है। इससे हम सबको बिना आपा खोये धैर्य के साथ लड़ना होगा। और जीतना भी होगा। इस महामारी से लड़नें में हम सब को प्रशासन का बढ़-चढ़कर साथ देना चाहिए। कोरोना महामहारी हम सबको इस बूरे दौर में एक होकर, नेक बनकर आगे बढ़ने की सीख देने ही आया है।
#मास्क_ड्यूटी वालों ने पर्ची काटी – उनका कर्त्तव्य था.
आपने यहाँ-वहां फोन घुमाया – आपका #Ego था.
आपने बहस, बत्तमीजी, हाथा-पाई की – आपका संस्कार था.#अपील – किसी को ईमानदारी से ड्यूटी करने की सज़ा मत दें.100-500रु जुर्माना भरने से अच्छा 10रु का मास्क पहनें.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 7, 2021
ऐसा मानकर ही इस महामारी से हमें लड़ना होगा। कोरोना महामारी के दौरान मास्क चेकिंग के लिए लगाए कर्मचारियों से हमें किसी भी प्रकार की बदतमिजी शोभा नहीं देता। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर से जूझ रहा है। ऐसे में शासन द्वारा सख्ती दिखाना लोगों के हित में ही है। हम सब को कोरोना गाइड लाइन के नियमों का शत्-शत् पालन करना चाहिए।
VIDEO :