पीएम मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कारोना संक्रमण पर करेंगे महामंथन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कोरोना की दूसरी लहर के बड़े खतरे को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि इस बैठक में ममता बनर्जी उपस्थित नहीं रहेंगी। इसके पहले भी प्रधानमंत्री की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं रही हैं। यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है। जब पूरे देश में संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। साथ वक्सीनेशन पर विवाद चल रहा है। वहीं महाराष्ट्र ने कहा था कि केंद्र वैक्सीन देने की स्पीड बढ़ाए क्योंकि उनके पास सिर्फ 3 दिन का स्टॉक बचा है। महाराष्ट्र जैसे राज्य वैक्सीनेशन में उम्र की लिमिट को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बुधवार को देशभर में रिकॉर्ड 1 लाख 26 265 संक्रमित मिले हैं। पिछले संक्रमण काल शुरू होने से लेकर अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके पहले 6 अप्रैल को एक दिन के अंदर 1.15 लाख लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
वहीं महाराष्ट्र में बुधवार को 59,907 नए मरीज मिले। 30,296 मरीज ठीक हुए और 322 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 31.73 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 26.13 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 56,652 की मौत हुई है। यहां फिलहाल करीब 5.01 लाख लोगों का इलाज चल रहा है।
इन राज्यों की स्थिति खराब
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र व दिल्ली की है। केन्द्र सरकार की ओर लगातार इन राज्यों में टीम भेजी जा रही है। महाराष्ट्र व दिल्ली पिछले पीक टाइम से ज्यादा संक्रमण के केसेस सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ते आंकड़ों के साथ ही देश में कुल केस की संख्या 1.26 करोड़ के पार चली गई है। चिंता की बात एक्टिव केस की टैली से सामने आई है, जहां अब एक्टिव केस की संख्या नौ लाख को पार कर गई है। कुछ दिनों पहले देश में सिर्फ एक लाख के करीब एक्टिव केस ही थे।