IPL 2021: T Natarajan ने खोला राज, बताया कैसे MS Dhoni की एक सलाह ने बदल दिया करियर
नईदिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) पिछले साल आईपीएल के बाद से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीते एक साल में नटराजन ने अपनी यॉर्कर्स के जरिए आईपीएल (IPL) से टीम इंडिया (Team india) का सफर तय किया। 14वां सीजन शुरू होने से पहले नटराजन (T Natarajan) ने टीम इंडिया (Team india) के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जमकर तारीफ की। नटराजन का कहना है कि धोनी से बात करना अपने आप में एक बड़ी चीज है।
नटराजन ने अपने फिट होने का श्रेय धोनी को दिया है। नटराजन ने बताया कि धोनी ने उन्हें फिटनेस और विविधताओं को मैनेज करने की सलाह दी थी जिससे उन्हें करियर में काफी मदद मिली। नटराजन ने कहा, “मैंने उनके खिलाफ गेंदबाजी की और उन्होंने 102 मीटर या उससे करीब का छक्का जड़ा।”
नटराजन ने धोनी को आउट करने के बाद जश्न नहीं मनाया था। तेज गेंदबाज ने कहा, “अगली गेंद पर मुझे उनका विकेट मिला लेकिन मैंने इसका जश्न नहीं मनाया। मैं पिछली गेंद के बारे में सोच रहा था। ड्रेसिंग रूम में आने के बाद मुझे खुशी हुई।”
नटराजन के काम आ रही है धोनी की सलाह
धोनी ने नटराजन को काफी अहम सलाह दी है। नटराजन ने कहा, “मैच खत्म होने के बाद मेरी धोनी से बात हुई। धोनी जैसे खिलाड़ी से बात करना अपने आप में ही एक बड़ी चीज है। उन्होंने मुझसे फिटनेस के बारे में बात की और मुझे प्रोत्साहित किया।”
धोनी की बातों से नटराजन को क्रिकेट खेलते हुए काफी मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, “धोनी ने कहा कि मैं अनुभव के साथ बेहतर हो जाऊंगा। उन्होंने स्लो बाउंसर, कटर्स और विविधता का इस्तेमाल करने को कहा। यह बातें मेरे लिए काफी मददगार साबित हुई।”