सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से किया अनुरोध, कहा- 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी लगे वैक्सीन
रायपुर: जैसे जैसे देश में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ती जा रही है। ठीक वैसे ही टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई है। कोरोना का प्रसार बढ़ने से आम जन में भय उत्पन्न होने लगा है। इसके चलते टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। अच्छी बात यह है कि टीकाकरण का अब हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। वहीं दूसरी ओर अब 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी टीकाकरण की लगाने की मांग उठ रही है।
इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से ट्वीट कर अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट पर मोदी को कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की न्यूनतम उम्र 18 साल निर्धारित किया जाए।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन हेतु हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं। इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए। पीएम नरेंद्र मोदी सादर अनुरोध।