मुख्यमंत्री के बयान पर चुनाव आयोग ने लिए बड़ा एक्शन, 48 घंटे के भीतर मांगा जवाब, जानिए क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली : केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी पर बड़ा एक्शन लिया है। ममता बनर्जी अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे ना होने वाले बयान को लेकर नोटिस दिया है। इस नोटिस के बाद अब ममता को 48 घंटे में जवाब देना होगा। ममता ने एक सभा में पांच अप्रैल को कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि मैंने मुस्लिमों का तुष्टिकरण किया है। मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि जब से मैं यहां हूं हिंदू और मुस्लिम अच्छे से रह रहे हैं. अगर मैं नहीं होती तो ऐसा नहीं होता।’’ जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी।
READ MORE : JIO ने अपने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, इस प्लान की वैलिडिटी में किया इजाफा, अब चलेगी इतने दिनों तक
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी जनसभाओं में ममता बनर्जी के बयान का जिक्र करते हुए धर्म के आधार पर वोट मांगने और बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाया था। पीएम मोदी ने एक रैली में मंगलवार को कहा, ‘‘आदरणीय दीदी, अभी हाल में आपने कहा कि सभी मुसलमान एक हो जाओ, वोट बंटने मत दो….” उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन अगर हमने ये कहा होता कि सारे हिंदू एकजुट हो जाओ, बीजेपी को वोट दो तो हमें चुनाव आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते. सारे देश के संपादकीय हमारे खिलाफ होते।’’
ममता बनर्जी मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों को खारिज करती रही हैं। उन्होंने एक सभा में पांच अप्रैल को कहा, ‘‘कुछ लोग कहते हैं कि मैंने मुस्लिमों का तुष्टिकरण किया है। मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि जब से मैं यहां हूं हिंदू और मुस्लिम अच्छे से रह रहे हैं। अगर मैं नहीं होती तो ऐसा नहीं होता।’’