मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों को दिए कड़े निर्देश : गंभीरता को देखते हुए कराएं बिस्तर उपलब्ध, सिफारिश व दबाव के उलझन में न पड़े
रायपुर : राजधानी रायपुर में लॉकडाउन लगने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की गंभीरता के हिसाब से मरीजों को अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध कराने को लेकर कहां है. साथ ही मंत्री भूपेश बघेल ने मरीजों को किसी प्रकार की सिफारिश या दबाव के आधार पर बिस्तर न उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.
बता दे कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है जिसको लेकर राजधानी रायपुर में कंप्लीट लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना का गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी संक्रमण से बचने की अपील की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से मिलकर कोरोना से जंग जीतने की बात कही है.
VIDEO :