भोरमदेव शक्कर कारखाना में 1.20 क्विंटल वेस्ट शक्कर की चोरी करते वीडियो वायरल
प्रवीण टाईगर, कवर्धा : जिला कबीरधाम के भोरमदेव शक्कर कारखाना में चोरी का मामला सामने आया है जिसमें वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है जिसमे तीन लोग वेस्ट शुगर जिसे ब्राऊन शुगर भी कहा जाता है उसके समीप आ जाते है फिर दो व्यक्ति शक्कर की बोरी को उठाकर ले जा रहे है इसको लेकर जो गार्ड तैनात था उसके द्वारा चोरी का खुलासा किया गया लेकिन उसको ही नौकरी से निकाल दिया गया जब यह राजनीति तुल पकड़ा तो भाजपा कम्युनिस्ट पार्टी ने कारखाना के एमडी,कवर्धा कलेक्टर और एसपी शलभ कुमार सिन्हा को ज्ञापन कार्यवाहीं की मांग किया गया है।