कोरोना के मद्देनजर एक्शन मोड़ में SDM, बिना मास्क पहने लापरवाह लोगों पर कसा शिकंजा, देर तक दुकानें खोलने वालों पर लगाया जुर्माना
उज्जवल तिवारी बलरामपुर : जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को रोकने के लिए इन दिनों पुलिस एवं प्रशासनिक टीम सख्त तेवर में नजर आ रही है। रामानुजगंज SDM अभिषेक गुप्ता डिप्टी कलेक्टर विवेक चंद्रा नगर पंचायत CMO सुमित मेहता रामानुजगंज थाना से मनोज सिंह अश्विनी पाण्डेय, रवि मिश्रा अंकित पाण्डेय के द्वारा आज मंगलवार को रामानुजगंज शहर में बगैर मास्क घूमने वालों दुकान में बिना मास्क पहने सामान बेचने वालों एवं रात्रि 8 बजे के बाद भी नियमों कि धज्जियां उड़ाकर दुकान खुली रखने वालों पर व रात्रि में बिना किसी काम के घुमने वालों साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की।