स्थापना दिवस पर “सेवा ही संगठन है” के तहत , बूथ स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम
रामकुमार भारद्वाज,कोण्डागांव : केंद्र समेत देश के कई राज्यों में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना 41वां स्थापना दिवस बनाया । जिला कार्यालय अटल सदन कोण्डागांव में प्रदेश और जिला पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओ की उपस्थिति मे पार्टी का झंडा लगाकर, महान विभूतियों के तप, त्याग और बलिदान को याद करते उनके छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर, पार्टी का इतिहास एवं रीति–नीति विचारधारा को दोहराते हुए स्थापना दिवस मनाया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण सभी ने साथ बैठकर सुना ।
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ एक चुनाव जीतने की मशीन नहीं है, हमें हर संप्रदाय का समर्थन मिल रहा है । बीजेपी के 41 वर्ष इस बात के साक्षी हैं कि सेवा कैसे की जा सकती है, कार्यकर्ताओं के दम पर कैसे पार्टी आगे बढ़ती है । देश के हर राज्य, जिले में पार्टी के लिए कई पीढ़ियों ने काम किया है ।
READ MORE :RAKHI SAWANT को नन्हीं फैन ने गिफ्ट किया लाखों का मोबाइल फोन , सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि लोकतांत्रिक आस्था और व्यवस्था पर विश्वास कर भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुषों ने पार्टी की स्थापना की है । राष्ट्रवाद और अंत्योदय भारतीय जनता पार्टी की आत्मा है । जब हम सत्ता में होते है तो हम गुड गवर्नेंस और विकास के लिए काम करते है, और जब हम विपक्ष मे होते है तब लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करते है । इसलिए स्थापित मूल्यों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को दृढ़ इच्छाशक्ति व सेवा भावना से कार्यरत रहना चाहिए
READ MORE : खेत में काम करने गए युवती के साथ दुष्कर्म, उधर शौच करने गई नाबालिग के साथ छेड़छाड़, 12 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों आरोपी को दबोचा
जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि भेदभाव से परे सामाजिक आर्थिक परिवर्तन के लिए,भय भूख और आतंक से मुक्ति के लिए , गांव गरीब मजदूर किसान का कल्याण कर भारत को आत्मनिर्भर बनाने, रामराज्य बनाने की विचारधारा भारतीय जनता पार्टी की रही है ।
स्थापना दिवस के अवसर पर सभी 4 बूथ अध्यक्षों के निवास पर पार्टी का झंडा लगाने और नाम की तख्तियां लगाने के साथ ही पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं विकास की चर्चा कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं का प्रसार किया गया । इस दौरान आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रवीण बरड़िया और संजय मोदी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समक्ष नागरिकों को कोरोना से बचने की समझाइश देते मास्क वितरण किया गया ।
READ MORE : प्रेमी के साथ होटल में पत्नी कर रही थी ऐश, अचानक पहुंच गया पति, फिर हुआ कुछ यूं, जानकर उड़ जाएंगे होश
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, मनोज जैन ,जैनेन्द्र सिंह ठाकुर, दयाराम पटेल, विनोद शर्मा, जितेंद्र सुराना, गोपाल दीक्षित, प्रतोष त्रिपाठी, रौनक दीवान,कुलवंत चहल, महेंद्र पारख, सुनील कोर्राम, लक्ष्मि ध्रुव, अनिता नेताम, संगीता चक्रधारी, बंटी नाग, पोलटू चौधरी, नागेश देवांगन, ललित देवांगन, विश्वजीत चक्रवर्ती, जय हिंद ठाकुर,रौनक पटेल व अन्य मौजूद रहे ।
VIDEO :