कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने सड़क पर उतरा जिला प्रशासन, फ्लैग मार्च निकालकर जनजागरूकता का दिया संदेश
रायपुर : राजधानी रायपुर में कोरोना की रफ़्तार बेहद खतरनाक होती जा रही है। लोगों की लापरवाही के चलते अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। इसी बीच रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने कोरोना से जनजागरूकता के लिए गोलबाजार में मार्च निकाला। इस मार्च में कलेक्टर एस भारतीदासन, एएसपी, सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारी और आला अधिकारी मौजूद रहे। इस मार्च के माध्यम से गोलबाजार के व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन के पालन करने की अपील की।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ रही है। लापरवाह लोगों पर राजधानी पुलिस अब कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू समेत शासन प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के पालन के लिए लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए है। इंसिडेंट कमांडर, जोन कमिश्नर और थाना प्रभारी को भी निर्देशित इसके लिए निर्देशित किया गया है।
बता दें कि राजधानी रायपुर में कोरोना का तांडव जारी है। शहर के विभिन्न क्षेत्रो से बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राजधानी में करीब 2821 मरीज मिले थे। वही कई क्षेत्रों को कन्टेंटमेंट और सील करने का कार्य किया जा रहा है।