चिल्फी में मवेशी से भरा ट्रक पकड़ाया, तीन तस्कर गिरफ्तार
प्रवीण टाईगर, कवर्धा : जिला कबीरधाम से महज 25 किलोमीटर दूर चिल्फी में मवेशियों से भरा ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है जिसमे बोड़ला के समाज कल्याण संगठन को जानकारी मिलते ही पुलिस को तत्काल सूचित किया गया। बोड़ला थाना अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद् ,बजरंग दल एवम् गो सेवा समिति बोड़ला चिल्फी के संयुक्त प्रयासों से आज चिल्फी में गो तस्कर करने वाले वाहन के जकिरा को पकड़ा है जिसमे 22 भेंस को ट्रक में भरकर रायपुर से जबलपुर ले जाया जा रहा था जिसमे पुलिस द्वारा कार्यवाहीं करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है आरोपी 1 एजाज कुरैशी 2 नवाब कुरैशी 3 दीपक राजपूत ये गो तस्कर रायपुर से जबलपुर जा रहे थे जिसकी जानकारी मिलते ही गो सेवा समिति एवम् बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को अवगत कराया तथा उचित कार्यवाही की मांग की फिरहाल भेसो को भोरमदेव गोशाला में व्यवस्थित रखा गया है।