BIG BREAKING : नक्सलियों ने प्रेसनोट जारी कर कबूली 4 माओवादियों की मौत की बात, शहीद जवानों के प्रति जताया खेद
गुप्तेश्वर जोशी,बीजापुर : जिले के तर्रेम में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने हमले में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है, साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के प्रति नक्सलियों ने खेद प्रकट किया है। नक्सलियों ने हमले में 14 हथियार, 2000 से ज्यादा कारतूस जब्त किया है, यह प्रेस नोट दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने जारी किया है।
राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले से बीते शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के दल को रवाना किया गया था। शनिवार को टेकलगुड़ा और जोनागुड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर लापता हैं।
एसपी कमलोचन कश्यप ने इस संबंध में कहा कि नक्सली भ्रामक जानकारी दे रहे है। पहले भी मीनपा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी और उस समय नक्सलियों ने कहा था कि हमारे तीन साथी मारे गए थे। लेकिन शहीदी सप्ताह के दौरान उन्होंने बताना पड़ा था कि उनके 30 से अधिक साथी मारे गए थे और आज उनके प्रेस रिलीज में 4 नक्सली मारे जाने की बात लिख रहे है लेकिन 5 नक्सलियों का फ़ोटो भेज रहे है तो कहीं न कहीं मावोवादियों की बातों में विरोधाभास दिख रहा है। नक्सलियों को तर्रेम मुठभेड़ में बड़ा नुकसान हुआ है। अगस्त में जब नक्सली शहीदी सप्ताह बनायेगे तो इसकी संख्या लगभग 10 गुना होगी। हमारे जवान बहादुरी से लड़े है और नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है।