शादी के बीच सबके सामने एक दोस्त ने कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग, देखें
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी वीडियो से माहौल जरूर गरमाए रहता है. इनमें कभी जानवरों के वीडियो होते हैं, तो कभी इंसानों के. कुछ हंसाने वाले होते हैं, तो कुछ को देखकर हैरानी होती है. एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप जोरदार ठहाके लगाए बगैर नहीं रह सकते. वहीं, थोड़ी हैरानी भी होगी कि आखिर एक दोस्त ऐसा कैसे कर सकता है.
बता दे वैसे तो हम सब जानते हैं कि दोस्ती का रिश्ता कैसा होता है, आमतौर पर इसमें ना तो कोई मान-मर्यादा होती है और ना ही कुछ सीरियस. बस मौका मिलते ही दोस्त एक-दूसरे के साथ मस्ती शुरू कर देते हैं. इस वीडियो में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं आपको यह भी अहसास हो जाएगा कि शरारती दोस्त किसे कहते हैं.
The best man! 😂 pic.twitter.com/YrB2WPTWU0
— Buitengebieden (@buitengebieden_) April 5, 2021
वही जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि ईसाई रीति-रिवाज के साथ एक शख्स की शादी हो रही होती है. ठीक उसी वक्त एक शख्स वहां पहुंचता है. पहले तो वह दूल्हे का कपड़ा साफ करता है और फिर अचानक अपनी जेब से रुमाल निकालता है और दूल्हे के सिर पर थोड़ा थूकता है और फिर उस रुमाल से सिर साफ करता है. ऐसा करने से दूल्हे की भी हंसी छूट जाती है और वहां मौजूद लोग भी हंसने लगते हैं.
VIDEO :