शहादत को सलाम : मातृभूमि के खातिर बीजापुर जिले के 7 बहादुरों ने दी शहादत, कहीं मासूम बेटे ने तो कही रिश्तेदारों ने दी मुखाग्नि
गुप्तेश्वर जोशी , बीजापुर। शनिवार को तर्रेम थाना क्षेत्र के जीरागांव टेकुलगुड़ा व जोनागुड़ा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों का सोमवार को उनके गृह ग्रामों में रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। शहीदों को अंतिम विदाई देने स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
बता दें कि शनिवार को ऑपरेशन से वापस लौट रहे जवानों पर टेकुलगुड़ा जीरागांव व जोनागुड़ा में नक्सलियों ने एंबुश लगाकर हमला कर दिया था। इस हमले में 23 जवान शहीद हो गए थे और 31 जवान घायल हैं। सोमवार को बीजापुर जिले के अलग अलग गांव में छह डीआरजी व एक एसटीएफ के जवानों को भावभीनी अंतिम विदाई दी गई। भैरमगढ़ में शहीद एसटीएफ जवान शंकरनाथ का अंतिम संसकर किया गया। यहां उनके छह साल के बेटे ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
इस मार्मिक दृश्य देख वहां मौजूद लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े। वही शहीद डीआरजी जवान सुभाष नायक का बासागुड़ा, रमेश कोरसा का जांगला, किशोर एंड्रिक का चेरपाल, सनकू राम सोढ़ी का मिरतुर, व भोलाराम करटामी का नेलसनार व नारायण सोढ़ी का आवापल्ली में रीति रिवाजों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया गया। शहीदों को अंतिम विदाई देने स्थानीय ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के जनप्रनिधि व पुलिस के जवान भी शामिल हुए थे। भैरमगढ़ में विधायक विक्रम मंडावी और पूर्व विधायक महेश गागड़ा शामिल हुए।