भीषण हादसा : लेडी टीचर को मिली भयानक मौत, पूरी बॉडी चकनाचूर, पलभर में लाश के साथ दब गए जिंदगी के हसीन सपने
नागौर : राजस्थान के नागौर से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। जिसे देख हर किसी के होश उड़ हो गए है । यहां एक महिला हेड मास्टर को डंपर रौंदते हुए निकल गया, टायर के नीचे दबने से शिक्षिका की पलभर में मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी डंपर चालक मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर मोर्चरी में रखवाया गया।
आपको बता दे यह भयानक हादसा नागौर जिला मुख्यालय के सामने सुबह 7 बजे जोधपुर हाईवे पर हुआ। जहां मोना जांगिड़ नाम कि टीचर रोज की तरह स्कूटी से अपने स्कूल जा रही थी।जैसी ही वह तहसील के पास पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर स्कूटी को टक्कर मारते हुए गुजर गया। शिक्षिका टायर के नीचे आ गईं और स्कूटी दूर जा फिकी।
वही ये दर्दनाक पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस इन कैमरों के फुटेज निकाल लिए हैं। जिनके आधार पर डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि इस हादसे में चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मोना जांगिड़ के पिता हरिराम जांगिड़ शारीरिक शिक्षक पद से रिटायर्ड हैं। हादसे के बाद शिक्षकों ने प्रधानाध्यापिका ने डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
READ MORE : महिलाओं ने बालकनी में न्यूड होकर किया पोज़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, अब 6 महीनों के लिए रहेंगी सलाखों के पीछे
आपकी जानकारी के लिए बता दे मोना पढ़ने में बहुत होशियार थीं, उसे कई सरकारी नौकरी का ऑफर मिला हुआ था। वह वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवा खुर्द में कार्यरत थीं। इससे पहले वो पटवारी की नौकरी कर चुकी थीं इसके साथ ही वो आरएएस की भी तैयारी कर रही थीं।
VIDEO :