बीजापुर नक्सली हमला : नक्सलियों के खिलाफ जल्द होगा बड़ा एक्शन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बैठक बनी रणनीति
नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले पर केंद्रीय राजधानी दिल्ली में भी हलचलें तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियां रद्द कर आज एक हाईलेबल बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार, सीआरपीएफ प्रमुख के साथ साथ गृह विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में 60 मिनट से ऊपर चली इस बैठक में नक्सली हमले को लेकरचर्चा हुई है। इसके साथ नक्सल मुद्दे पर भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद गृहमंत्री नक्सलियों के खिलाफ कड़े कदम उठा सकते हैं। सूत्रों की मानें तो इस हमले की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा जा सकता है।
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह रविवार को असम में थे. उन्हें वहां रैलियां करनी थीं. लेकिन बीजापुर की घटना के बाद वो वहां से जल्दी लौट गए। पहले शाह को 8 बजे दिल्ली वापस आना था, लेकिन बीजापुर में नक्सली हमले के चलते वो जल्दी ही पहुंच गए। इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह में कहा था कि जिन जवानों ने अपना खून बहाया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उचित समय पर इसका करारा जवाब दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘जहां तक संख्या का सवाल है, इसपर अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगी। हालांकि हमले में दोनों साइड को नुकसान हुआ है। लेकिन इतना आश्वस्त करता हूं कि हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।