BIG BREAKING : सुपरस्टार Akshay Kumar कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील
मुंबई: बॉलीवुड से लगातार कोरोना वायरस को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। अब खबर आई है कि सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने फैंस को ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
ट्वीट में बताई होम क्वारंटीन होने की बात
अक्षय ने अपने फैंस को ये जानकारी देते हुए लिखा है, ‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं। उम्मीद है जल्द ही काम पर वापस आउंगा।’
बता दें कि फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रहा है। एक के बाद एक कई स्टार्स वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सीरियल अनुपमां की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और लीड एक्टर सुधांशु पांडे भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल संग अन्य भी वायरस से जंग लड़ रहे है।
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
अक्षय कुमार के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनके पास बच्चन पांडे, राम सेतु, रक्षा बंधन, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बेल बॉटम, अतरंगी रे जैसी बड़ी फिल्में हैं। उन्होंने हाल में फिल्म राम सेतु की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि अब लगता है कि इसपर काम रुकने वाला है।