IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, ये स्टार प्लेयर हुए IPL से बाहर
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचा है. इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक बड़ा झटका लगा है. SRH टीम के ऑलराउंडर खिलाडी मिशेल मार्श ने आईपीएल से बाहर होने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने फिलहाल उनका रिप्लेसमेंट तय नहीं किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हां, मिशेल मार्श इस बार के आईपीएल में नहीं खेलेंगे. हम अभी उनके रिप्लेसमेंट पर कुछ कह नहीं सकते.
बता दें कि मिशेल मार्श आईपीएल का पिछला सीजन भी पूरा नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर घायल होने के कारण लीग से बाहर हो गया था. उनकी जगह पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया था. मिशेल मार्श को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
मिशेल मार्श के आईपीएल करियर की बात करें तो वह 21 मैच खेले हैं. वह 2010, 2011, 2013, 2016, 2020 का सीजन खेल चुके हैं. उन्होंने कुल 20 विकेट लिये हैं और 225 रन बनाए हैं. 38 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद अब तक दो बार आईपीएल फाइनल तक पहुंची है और एक बार वह चैम्पियन बनी. टीम ने 2016 से हर सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. कप्तान डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम की सफलता के सूत्रधार रहे हैं.
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन के रूप में सनराइजर्स के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. वहीं, संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल जैसे गेंदबाज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 का करिश्मा फिर से दोहराने को बेताब होगी. वह अपना पहला मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.
ये है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, खलील अहमद, मनीष पांडे, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह, ऋद्धिमान साहा.