1 अप्रैल को मूर्ख दिवस मनाने की परंपरा कैसे हुई शुरू, किस्सा जानकर आपको भी आएगा मज़ा
नई दिल्ली। हर वर्ष 1 अप्रैल (1st April) को अप्रैल फूल डे (april fool day) मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे संग मस्ती, मजाक करते हैं. मूर्ख बनाते हैं और साथ में हसंते मज़े लेते हैं.
पर क्या आप जानते हैं कि अप्रैल फूल डे मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई. नहीं जानते तो आई जानते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि पहला अप्रैल फूल डे साल 1381 में मनाया गया था. इसके पीछे मजेदार वाक्या है. दरअसल, इंग्लैंड के राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने सगाई की घोषणा की.
इसमें कहा गया कि सगाई के लिए 32 मार्च 1381 का दिन चुना गया है. लोग बेहद खुश हो गए और जश्न मनाने लगे.पर बाद में उन्हें ऐहसास हुआ कि ये दिन तो साल में आता ही नहीं. 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल को तभी से मूर्ख दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हो गई.
इस साल भी अप्रैल फूल डे 1 अप्रैल गुरुवार को मनाया जाएगा. इस मौके पर लोग अपनों को मूर्ख बनाते हैं और इसके लिए कई तरह के यूनीक आइडियाज भी ढूंढ़ते हैं. हंसी-मजाक, मस्ती का ये दिन लोगों के लिए खास बन जाता है. इसे लोग कई तरह के प्लानिंग के साथ मुर्ख बनाने की कोशिश करते हैं और सेलिब्रेट करते है.