भाई को बहन से हुआ प्यार, दोनों ने भाग कर ली शादी, नाराज घरवालों ने दी अनोखी सजा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
रांची। अक्सर आप अजीबोगरीब सुनते रहते है. एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला झारखंड में प्यार और शादी रचाने का सामने आया है, जिसने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. इस खबर को जानकर नाराज परिवारवालों ने भी दोनों को अनोखी सजा दी है. यह मामला है चतरा जिले के टंडवा प्रखंड के धनगड़ा पंचायत के खरिका का है. वहां रहने वाली एक युवती को अपने ही भाई से प्यार हो गया. दोनों ने घर से भागकर मंदिर में शादी रचा ली. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं जो अब पति-पत्नी बन चुके हैं.
खरिका गांव में हुई इस घटना से दोनों के परिजन बहुत ही नाराज हैं. दोनों एक ही घर में रहते थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. इसके बाद युवती के कहने पर चचेरे भाई ने उससे विवाह कर लिया. इसके बाद नाराज परिजनों ने बीते शनिवार को युवती का पुतला बनाया और उसकी शवयात्रा निकाल दी. इतना ही नहीं परिजन उसके पुतले को श्मशान घाट भी लेकर गए और बाकायदा वहां उसका अंतिम संस्कार भी किया.
इस घटना से आहत युवती के पिता और परिजनों ने उसके साथ सभी संबंध समाप्त करने की बात भी कही. युवती की मां का कहना है कि बेटी की इस हरकत ने समाज में उनकी साख को नुकसान पहुंचाया है. वहीं युवक के परिजन भी इस घटना के बाद उससे नाराज हैं और उससे संबंध तोड़ने की बात कही है. शादी के बाद दोनों घर नहीं लौटे हैं. युवती के इस अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों के साथ कई ग्रामीण भी मौजूद रहे और सब ने इस शादी पर आपत्ति जताई.