कृति सेनन की ग्लैमरस तस्वीर देख अमिताभ बच्चन ने किया ये कमेंट, जानिए
नई दिल्ली। एक्ट्रेस कृति सेनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तरफ कई सारी फोटोज भी शेयर की जाती हैं. उनका अंदाज हर बार ट्रेंड कर जाता है और उनकी अदाएं भी इंप्रेस करती हैं.
बता दे हॉटेस्ट कृति सेनन की हर फोटो का लंबे समय तक ट्रेंड होना लाजिमी बात है, लेकिन उन फोटो पर किसी बड़े स्टार का रिएक्शन आना अलग. इस बार ऐसा ही हुआ है जब कृति की तरफ से कुछ फोटोज शेयर की गई हैं. कृति ने सोशल मीडिया पर अपने नए फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- किसी को सालसा करना है? अब इस फोटो पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की तरफ से रिएक्शन आता है.
वही महानायक अमिताभ सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं, मगर वे किसी की फोटो पर रिएक्ट करें, ये कम होता दिखता है. लेकिन इस बार कृति की फोटो पर अमिताभ ने भी खास कमेंट लिख दिया है.एक्टर ने कृति सेनन के इस लेटेस्ट फोटोशूट को WOW बता दिया है.
READ MORE : Hardik Pandya को Natasa Stankovic ने स्विमिंग पूल में किया KISS, फोटो हो रही जमकर वायरल
उनका इतना लिखना ही बताता है कि वे कृति से इस अंदाज से इंप्रेस हैं. इस पर अभी तक कृति का जवाब देखने को नहीं मिला है कृति सेनन की बात करें तो वे कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उन्हें प्रभास की आदिपुरुष में सीता का रोल दिया गया है. कृति पहली बार प्रभास संग परदे पर नज़ार आने वाली है।
READ MORE : Redmi K40 सीरीज का कमाल, 23 दिन में बिक गए 10 लाख से ज्यादा फोन
VIDEO :